एक्सप्लोरर
Sandeep Chaudhary: शिवाजी महाराज से माफी का Maharashtra चुनाव पर कितना पड़ेगा असर ?। Seedha Sawaal
पीएम मोदी ने कहा, "जब 2013 में बीजेपी ने मुझे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में निश्चित किया था तो मैंने रायगढ़ के किले के पर जाकर प्रार्थना की थी. एक भक्त अपने आराध्य को जिस भावना से आराधना करता है उस भावना से देश सेवा करने आया था." इस दौरान पीएम मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज से माफी भी मांगी. उन्होंने कहा, "पिछले दिनों सिंधुदुर्ग में जो हुआ मेरे लिए, मेरे सभी साथियों के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ नाम नहीं है, ये सिर्फ राजा, महाराजा नहीं हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज आराध्य देव हैं. मैं आज सर झुका कर छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में मस्तक रखकर माफी मांगता हूं."






































