Delhi Exit Polls 2025: बीजेपी और आप में कड़ी टक्कर, केजरीवाल की सीट पर संशय | Sandeep Chaudhary
दिल्ली लोकसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. कुल 60.42% मतदान हुआ, जो पिछली बार से 2% कम है. एक्सेस-मैक्स इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को 45-55 सीटें और आप को 15-25 सीटें मिलने का अनुमान है. टुडे चाणक्य ने बीजेपी को 51 और आप को 19 सीटें दी हैं. कम मतदान किसके पक्ष में जाएगा, इस पर चर्चा जारी है. आप ने एग्जिट पोल्स पर सवाल उठाए हैं जबकि बीजेपी इसे अपने पक्ष में मान रही है. कई एजेंसियों के अनुमान में बीजेपी 50-55 सीटों तक जा सकती है, जबकि आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है. मतदान प्रतिशत कम रहने और कई इलाकों में कम वोटिंग से आप को नुकसान हो सकता है. बीजेपी के पक्ष में आयकर में छूट और 8वें वेतन आयोग जैसे फैसलों का असर दिखाई दे रहा है. हालांकि कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि नतीजे अलग हो सकते हैं. आम आदमी पार्टी के परंपरागत वोट बैंक में सेंध लगी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सीट पर भी संशय है. गरीब और मध्यम वर्ग के वोटरों का रुझान बदला है. महिला वोटरों में भी बड़ा बदलाव देखा गया है. कुल मिलाकर मुकाबला कड़ा है और नतीजे किसी भी तरफ जा सकते हैं.





































