Maharashtra: महाराष्ट्र में 'वोट जिहाद' के बाद 'नोट जिहाद'? संदीप चौधरी के शो में हुआ बड़ा खुलासा
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में चुनाव से ठीक एक दिन पहले विरार के एक होटल में कैश कांड ने तहलका मचा दिया. वोटिंग से ठीक पहले महाराष्ट्र की राजनीति पूरी तरह से इस कैश कांड के इर्द-गिर्द आ पहुंची है. पैसे बांटने के आरोप में बीजेपी उम्मीदवार पर मामला दर्ज हुआ है. इसके अलावा बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज हुआ है. दरअसल, वसई विरार के होटल में कैश बांटे जाने का आरोप लगाकर बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर और उनके कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया. कैश बांटे जाने का आरोप बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर लगाया गया. विपक्ष का आरोप है कि 5 करोड़ रुपये बांटे जा रहे थे. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और विनोद तावड़े की सफाई है कि वो चुनाव प्रक्रिया से संबंधित जानकारी देने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ होटल में मौजूद थे. तभी बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने होटल में हंगामा शुरू कर दिया. विनोद तावड़े ने इस मामले में चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच की अपील भी की है.







































