Sansani: बेवफा बीवी का दिलदार पति !
मेरठ की बेवफा बीवी मुस्कान ने जब से अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति सौरभ का मर्डर किया है....कई लोग बेहद डरे हुए हैं....ये डरे हुए लोग वहीं हैं जिनकी पत्नियां दगाबाज हैं....वो अपने पति को धोखा देकर कहीं और चक्कर चला रही हैं....और ऐसे ही एक मामले में जब पति को अपनी पत्नी की बेवफाई का पता चला तो मारे डर के उसने कर लिया अपनी जिदंगी का सबसे बड़ा फैसला....फैसला अपनी ही बीवी की शादी का....और वो भी उसके बॉय़फ्रंड के संग...बीवी दुल्हन बनकर खडी है.....प्रेमी मांग में सिंदूर भर रहा है....और पति कर रहा है अपनी ही बीवी का कन्यादान.....चौंकिए नहीं....ये दुनिया की सबसे अनोखी शादी है....ऐसी शादी जहां अपनी बीवी की बेवफाई के खुलासे के बाद एक शख्स तमाम लोगों के सामने अपनी दगाबाज बीवी की शादी करा रहा है...शादी भी उसी प्रेमी से...जिसके लिए बीवी कई महीने से खेल रही थी धोखे का खेल..




































