आदमखोर का आतंक, जासूस जसबीर का खुलासा
देश के दुश्मनों के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों का सफाई अभियान जारी है. पहले जासूस ज्योति पकड़ी गई... और अब पकड़ा गया है ज्योति का जिगरी यार... वो यूट्यूबर जिसके सीने में छुपे बेहद खुफिया राज की कहानी ने पूरे मुल्क में मचा दिया है हड़कंप
यूट्यूबर जसबीर सिंह कैसे पाकिस्तान का खुफ़िया एजेंट बना... ? वो कैसे पाकिस्तान के इशारे पर देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था... ?-और कैसे ये गुपचुप खेल चल रहा था... ये पूरी कहानी बेहद चौकाने वाली है
देश के गद्दार जसबीर सिंह को भी उसी दानिश ने पाकिस्तान का मोहरा बनाया था...जिसने ज्योति को अपना एजेंट बनाया था. ज्योति की तरह ही जसबीर के लिए भी दानिश ने मौज-मस्ती और ऐशो-आराम के तमाम इंतजाम करवाए थे। पहले उसे पाकिस्तान जाने के लिए आसानी से वीजा दिलवाया गया- उसके बाद वहां ठहरने और घूमने-फिरने के इंतजाम किए गए थे... और ये सब बेहद ही चालाकी से किया गया था
जसबीर सिंह और ज्योति दोनों पाकिस्तान के लिए लंबे अरसे से काम कर रहे थे. जाँच एजेंसियों को पता चला है कि ज्योति और जसबीर में गहरी दोस्ती थी... तो क्या दोनों मिलकर जासूसी का रैकेट चला रहे थे... मामले की तह तक जाने के लिए एक बार फिर की जा रही है ज्योति के राज के पन्नों की पड़ताल
ज्योति पाकिस्तान की वो बेबी डॉल है जिसके सच की पड़ताल जारी है. और अब इसमें उसके जिगरी यार जसबीर का भी नाम जुड़ गया है. ऐसे में जब तक इन दोनों के पूरे सच का खुलासा नहीं होता है. हमारी नजर भी इस पर बनी रहेगी.






































