Sansani: मॉडर्न बीवी का 'मोबाइल प्यार'..पति के दिल पर REELS का वार ! | ABP News
पत्नी को मोबाइल फोन पर रील्स देखने का शौक था- और पति को उसके शौक से सख्त नफरत थी... एक दिन पत्नी मोबाइल फोन चलाने में मशगूल थी- तभी पति ने उसे टोका और मोबाइल फोन चलाने से रोक दिया...लेकिन पत्नी पर उसकी बातों का कोई असर नहीं पड़ा...नतीजा ये हुआ कि पति और पत्नी के बीच मोबाइल फोन के लिए घर में ही महाभारत छिड़ गई...उस महाभारत का अंजाम बेहद खौफनाक साबित हुआ... गुस्साए पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया...
मोबाइल फोन चलाने पर घर में हुए खूनी कांड की ये थर्रा देने वाली हकीकत उत्तर प्रदेश के मेरठ की है...वहां सनकी पति के गुस्से का शिकार बनी लायबा इस वक्त एक अस्पताल में भर्ती है। वो पिछले कई घंटों से जिंदगी की जंग लड़ रही है। दर्द से कराहते हुए लायबा ने लड़खड़ती जुबान में अपनी आपबीती सुनाई है। लायबा का कहना है कि वो अपने घर में मोबाइल फोन चला रही थी...तभी उसका पति साकिब वहां आ गया और उसने इसी बात पर उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। लायबा का आरोप है कि साकिब ने इसकी कमर में कैंची से वार किया और बुरी तरह लहूलुहान करके भाग गया । इस खूनी कांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी-और देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई..गनीमत ये रही कि पति के वार से लहूलुहान लायबा को वक्त रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया...इससे उसकी जान बच गई। इस सनसनीखेज कांड की इत्तिला मिलते ही मेरठ पुलिस भी मौका-ए-वारदात पर पहुंची - और कुछ ही घंटे बाद साकिब को अरेस्ट कर लिया।





































