Sansani: राजा मर्डर केस में नए किरदार की एंट्री !
राजा रघुवंशी...इंदौर का वो नौजवान जो अब इस दुनिया में जिंदा नहीं है...। करीब महीनेभर पहले 11 मई की रात जो सोनम...राजा की जिंदगी में दुल्हन बनकर आई थी....वो ही राजा की कातिल बन गई । सोनम ने राजा की हत्या हनीमून ट्रिप पर की....मगर इसकी प्लानिंग वो शादी से पहले ही कर चुकी थी...जी हां, राजा के मर्डर की प्लानिंग के बाद भी बेवफा सोनम ने उसके साथ धूमधाम से शादी रचाई थी। सगाई-हल्दी-मेहंदी-शादी के सात फेरे...और फिर रिसेप्शन । हर जश्न में सोनम चेहरे पर मुस्कान लेकर शामिल हुई थी - कोई समझ ही नहीं पाया कि वो शादी से खुश नहीं थी- बस खुश दिखने का नाटक कर रही थी। आप भी देखिए...सोनम के नाटक का वो वीडियो...जिसे देखकर बदन में सिरहन दौड़ जाती है।






































