एक्सप्लोरर
सनसनी: सिरफिरे कोच का खूनी खेल !
रोहतक हत्याकांड में पांच हत्याओं के आरोपी सुखविंदर को पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस समयपुर बादली थाने की टीम और हरियाणा पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन में इसकी गिरफ्तारी हुई है. हरियाणा की पुलिस लगातार सुखविंदर की तलाश कर रही थी. दूसरे राज्यों की पुलिस को भी को-ऑर्डिनेशन के लिए कहा गया था. हरियाणा पुलिस की टीम दिल्ली आई हुई थी. हरियाणा पुलिस ने सुखविंदर का सुराग बताने वाले के लिए एक लाख रुपये का इनाम रखा था.
All Shows
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड




































