Sansani : डैडी के दुश्मन बेटे का 'डबल अटैक' !
दुर्जन बेटे की 'हेट स्टोरी'- कहानी उस शैतान की- जिसके खूनी खेल की तस्वीरों ने हर किसी को थर्रा दिया । बीच सड़क पर खेले गए उस डरावने खेल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आपने भी वो वीडियो जरूर देखा होगा...लेकिन क्या आपको उस खूनी खेल के पीछे की हकीकत मालूम है ? क्या आप जानते हैं- आखिर एक बेटा क्यों बन गया-अपने ही डैडी का जानी-दुश्मन ? आप भी देखिए...डैडी की गाड़ी को टक्कर मारने वाले बेटे के खतरनाक मंसूबों की वो कहानी- जिसके खुलासे ने सारे शहर में फैला दी है- सनसनी । कैमरे में कैद दो गाड़ियों की भयानक टक्कर का ये डरावना मंजर किसी मसाला फिल्म का एक्शन सीन नहीं है...बल्कि असल जिंदगी का हॉरर शो है





































