बंद कमरे में मासूम से हैवानियत | Sansani
नौशाद के घिनौने खेल का खुलासा तब हुआ....जब पड़ोस में रहने वाली एक बच्ची अचानक गायब हो गई....परिवारवालों के मुताबिक बच्ची शनिवार की शाम अपनी ताई के घर बर्फ देने गई थी...काफी देर बाद भी जब वो वापस नहीं लौटी तो घरवालों को चिंता हुई....परेशान घरवालों ने बच्ची को खोजना शुरु किया....काफी तलाश के बाद पता चला कि आरोपी नौशाद उसे अपने फ्लैट में ले गया था....किसी अनहोनी की आशंका में घरवाले फौरन फ्लैट पर पहुंचे....तो पता चला नौशाद वहां नहीं है. फ्लैट के दरवाजे पर ताला जड़ा था...आनन-फानन में ही ताले को तोडा गया....घर की तलाशी ली गई....और फिर हर किसी की चीख निकल गई...अंदर एक सूटकेस में पडी थी बच्ची की लाश...परिवारवालों के मुताबिक दरिंदे नौशाद ने उनकी लाडली से रेप किया...हत्या की...और लाश को सूटकेस में भरकर मौके से भाग गया......आस पडोस के लोगों की मानें तो बिरयानी बेचने वाला नौशाद अक्सर नशे में रहता था....वो छोटी-छोटी बातों पर मारपीट पर आमदा हो जाता था....लेकिन नौशाद बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या भी कर सकता है...इस खुलासे ने हर किसी को गुस्से से भर दिया है..





































