सुहागन की आशिकी के 2900 दिन ! बदनाम 'लीला' का आखिरी दिन !
एक रिश्ता दुनिया के सामने....और एक रिश्ता बंद कमरे में....वो औरत दो रिश्तों के साथ जी रही थी....पहला रिश्ता पति का था....और दूसरा रिश्ता था- गुुप्त आशिक का..एक ऐसे प्रेमी का जिसके साथ वो छुप-छुपकर मिलती थी...कोई नहीं जानता था कि पति की गैरमौजूदगी में वो औरत कितने दिनों से बेवफाई का ये खेल खेल रही है....और जब एक रोज रहस्य की इस कहानी से पर्दा उठा....तो सामने आई बंद कमरे में पति की कब्र पर हनीमून मनाने वाली बेवफा की वो खूनी पिक्चर जिसने सारे शहर में फैला दी सनसनी...आसपास पडोस...जितने भी लोग थे उन्हें बंद कमरे की ये कहानी मालूम नहीं थी....
वो नहीं जानते थे कि फर्श के नीचे यहां एक लाश दफ्न है.....वो नहीं जानते थे कि बंद कमरे में पति की लाश पर एक औरत पिछले बीस दिनों से अय्याशी कर रही है....और जब इस ह़़ॉरर कांड की गुप्त पिक्चर सामने आई....तो देखने वाले भी कांप गए





































