PM Modi in Kanniyakumari: आचार संहिता की लक्ष्मणरेखा पर मोदी का मौन? Loksabha Election 2024
प्रधानमंत्री मोदी अपनी 3 दिन की अध्यात्मिक यात्रा के लिए कन्याकुमारी में हैं । यहां पीएम मोदी ने पहले देवी अम्मन मंदिर में दर्शन किए। वहां उन्हें प्रसाद दिया गया। मूर्ति की एक फोटो दी गयी। इसके बाद पीएम सीधे विवेकानंद ROCK पर ध्यान लगाने के लिए पहुंच गए। 1 जून तक पीएम मोदी विवेकानंद ROCK पर ही मौन साधना करने वाले हैं। साल 2014 में चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र का दौरा किया था जहां वो शिवाजी महाराज के प्रतापगढ़ किले पर गए थे। यहीं अफजल खान का वध हुआ था। मोदी ने यहां छत्रपति शिवाजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। साल 2019 में पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे और गुफा में मौन साधना की। आज पीएम मोदी कन्याकुमारी में विवेकानंद ROCK पर मौन साधना के लिए पहुंच चुके हैं.
All Shows





































