अफगानिस्तान में तालिबान राज आने पर भारत के लिए क्या मुश्किलें आएंगी? | मास्टर स्ट्रोक | 13.08.2021
पूरी दुनिया की निगाहें इस वक्त अफगानिस्तान पर लगी हैं, जहां तालिबान अब जिस शहर से गुजर रहा है, वहां उसका कब्जा होता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में तालिबान अफगानिस्तान के आधा दर्जन शहरों पर कब्जा कर चुका है. अब तालिबान पूरी ताकत के साथ राजधानी काबुल की ओर बढ़ रहा है और वो इसके इतने करीब पहुंच चुका है कि तालिबानी लड़ाकों के बारूदी धमाकों से काबुल का आसमान गूंज रहा है. तालिबान के इस विजय अभियान से अफगानिस्तान सरकार के भी हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अगले 24 घंटों में राष्ट्र के नाम संदेश देने वाले हैं और माना जा रहा है कि वो इस्तीफे की पेशकश भी कर सकते हैं. ऐसा हुआ तो तालिबान की राहें और आसान हो जाएंगी, लेकिन अगर अफगानिस्तान में तालिबान राज आता है, तो भारत की चुनौतियां काफी बढ़ जाएंगी.
All Shows





































