Operation Sindoor: 15 दिन बाद...आतंक के लिए कयामत की रात! | ABP News | India | Breaking | Pakistan
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास लिख दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "भारतीय सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कारवाई की है. हमने जो लक्ष्य तय किये थे, उन्हें ठीक तय योजना के अनुसार सटीकता से ध्वस्त किया है. किसी भी नागरिक ठिकाने निशाना नहीं बनाया गया है. यानि सेना ने एक तरीके की सटीकता, सतर्कता और मानवीयता दिखाई है."





































