Makhan Chor Controversy: हे भगवान! मुद्दा कब बनेगा जनकल्याण? | Mohan Yadav
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार ने भगवान कृष्ण के नाम से 'माखन चोर' शब्द हटाने की मुहिम शुरू की है। सरकार का कहना है कि भगवान कृष्ण के नाम के आगे 'चोर' लगाना ठीक नहीं है और यह मुगलों के दुष्प्रचार की वजह से जुड़ा। संस्कृति विभाग इस संबंध में विशेष अभियान चलाएगा और कथावाचकों से भी अपील करेगा। इस पहल पर विरोधी सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि सरकार जनता का ध्यान असल मुद्दों से हटाना चाहती है। कृष्ण भक्त और कुछ धर्म गुरुओं ने भी सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई है। उनका मत है कि 'माखन चोरी तो भगवान कृष्ण की लोकप्रिय लीला है। ये चोरी नहीं कान्हा के प्रेम की भाषा है।' शास्त्रों में इसका जिक्र होने का हवाला दिया जा रहा है। यह भी सवाल उठ रहा है कि जब 2025 की स्टेट रैंकिंग में मध्यप्रदेश पंद्रहवें नंबर पर है, तब सरकार को इस विषय में दखल देने की आवश्यकता क्यों पड़ी।





































