Holi Vs Juma Row: यूपी, एमपी और बिहार, धर्म पर क्यों जारी है तकरार? | Chitra Tripathi
उत्तर प्रदेश स्थित सहारनपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने राज्य के कई जिलों में होली के मद्देनजर मस्जिदों को ढकवाने के फैसले पर सवाल उठाए हैं. समर्थकों और आम जनता संग होली खेलने के बाद इमरान मसूद ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने मस्जिदों को ढकने के मुद्दे पर कहा कि हमारे साथ यह तमाशा क्यों हो रहा है? कांग्रेस नेता ने कहा कि ये क्या तमाशा बना दिया आपने देश के अंदर. आप मस्जिदें ढकवा रहे हो क्यों तमाशा करा रहे हो भाई हमारे साथ. यह तमाशा बंद होना चाहिए. हम लोग मोहब्बत वाले लोग हैं और मोहब्बत बांटने वाले लोग हैं. हम सब लोग मिलकर होली भी मनाएंगे. फिर इसी तरह से ईद भी मनाएंगे.





































