Loksabha Election 2024: सीट शेयरिंग को लेकर झगड़ता विपक्ष बीजेपी को कैसे रोकेगा ? | Breaking | ABP
सासाराम से भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्रीं जगजीवन राम 8 बार सांसद चुने गए... उनकी बेटी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार भी दो बार सांसद रह चुकी हैं... फिलहाल यहां लगातार दो बार से BJP के सांसद दिल्ली जा रहे हैं... इसी क्रम को आगे बढ़ाने के लिए... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी खजाना खोलने बिहार आ रहे हैं...चुनावी आचार संहिता लागू होने के पहले... जहां BJP मकसद होगा औरंगाबाद, सासाराम और बेगूसराय लोक सभा सीट पर हैट्रिक लगाना...तो दूसरी तरफ 16 फरवरी को यहां से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी गुजरी थी... जहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक जीप में बैठे दिखे थे...जिसकी ड्राइविंग सीट पर तेजस्वी यादव थे... जहां एक तरफ 400 सीट का टारगेट क्लियर है... तो दूसरी तरफ अभी भी सीट शेयरिंग पर सवाल उठ रहे हैं.
All Shows




































