Rana Sanga पर 'संग्राम' का पूरा सच ! । Janhit With Chitra Tripathi । ABP News
वीर पुरुष...शक्तिशाली... धैर्यवान...साहसी...हिम्मती...मेवाड़ के वो राजा जिन्होंने अखंड भारत का सपना देखा...आसपास के राजाओं को एकसूत्र में पिरोने का काम किया...जिनकी वीरता की कहानी आप में से बहुत से लोगों ने बचपन की किताबों में पढ़ी होंगी.. इतिहास के छात्र तो विस्तार से वाकिफ होंगे ही ...जो लोग इस वक्त 40 साल के आसपास या इससे ज्यादा की उम्र के हैं उनका बचपन राणा सांगा की कहानियों से रूबरू जरूर हुआ होगा.. राणा सांगा वीरता की मिसाल थे... बाबर को हराने वाले वही थे । बावजूद इसके देश की सियासत में सांगा के नाम पर संग्राम है । सियासत हिलोरी मार रही है । बाबर, औरंगजेब से निकलकर बात राणा सांगा की विश्वसनीयता तक पहुंची है । इतिहास के कब्र खोदे जा रहे हैं ।




































