22 घंटे की उड़ान के बाद धरती पर पड़े Shubhanshu Shukla के कदम | Chitra Tripathi | 15 July 2025
पूरे देश को गर्व और रोमांच से भर देने वाला दिन है आज...क्योंकि भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला स्पेस में 18 दिन रहने के बाद धरती पर लौट आए हैं। धरती पर शुभ चरण पड़ने की ये पहली तस्वीर है, जब शुभांशु शुक्ला ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकले। पूरे देश की आंखें यहीं टिकी हुई थीं। ..कैप्सूल से निकलने के बाद शुभांशु खड़े होकर आगे बढ़े..हाथ हिलाकर 140 करोड़ भारतीयों की खुशी प्रकट की। ..मुस्कुराकर कहना चाहा कि मैं अनंत गगन को छू-कर आ गया हूं। उनकी बांह पर तिरंगा बता रहा था कि भारत ने अंतरिक्ष में झंडा गाढ़ दिया है। और अब ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की रोमांच, रहस्य और जोखिम से भरी रिटर्न जर्नी देखें जो कल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से शुरु हुई थी..और पूरे सवा 22 घंटे बाद आज अमेरिका में कैलिफोर्निया के समुद्र में स्प्लैशडाउन यानि पानी में उतरने से पूरी हुई।






































