Mumbai News: मां चीखती रही...वो बेटे को पीटते रहे | ABP News | Crime
अब वो ख़बर, जो किसी का भी कलेजा चीर देगी... मुंबई के मलाड में कुछ लोगों ने माता-पिता के सामने उनके बेटे को पीट-पीटकर मार डाला..। दोनों अपने जवान बेटे पर रहम की भीख मांगते रहे। ..लेकिन ज़ालिमों का गुस्सा तभी थमा जब 28 साल के नौजवान की सांसें धम गईँ...ज़रा इन तस्वीरों को देखिए... एक मां अपने बेटे के ऊपर लेटी हुई है ताकि आसपास खड़े लोग उसे मार ना सके... लेकिन भीड़ में शामिल इन लोगों के सिर पर तो मानो खून सवार था... मां के नीचे घायल पड़े आकाश को वो पैरों से पीटते रहे... पास में खड़े पिता लोगों से रहम की अपील करते रहे ताकि अपने बेटे को बचा सकें... लेकिन जानवर बन चुके चंद लोग बुजुर्ग पिता पर भी थप्पड़ बरसाते रहे.




































