Maharashtra Elections: कैश कांड...संयोग या सियासी प्रयोग? | Vinod Tawde | BJP | Congress
Maharashtra Elections: दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास का वक्त था । जब न्यूजरूम में ये खबर आई कि चुनाव से ठीक एक दिन पहले मुंबई से सटे पालघर के विरार में नोट बांटे जा रहे हैं । वैसे हर चुनाव में कहीं न कहीं नोट बंटने की खबर आती रहती है । लेकिन विरार से जो खबर आई उसने देश की सियासत को हिला कर रख दिया । एबीपी न्यूज पर सबसे पहले खबर ब्रेक हुई । हुआ ये कि नोट कांड में जिस नेता का नाम सामने आया उसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी । विनोद तावड़े । जी हां बीजेपी के भविष्य माने जा रहे हैं विनोद तावड़े । पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव का ओहदा है इनका । ज्वाइनिंग कमेटी के प्रमुख की हैसियत से लोकसभा चुनाव के दौरान बड़े बड़े नेताओं को पार्टी में शामिल कराने की जिम्मेदारी मिली थी.





































