एक्सप्लोरर
Bihar Election 2025: Rahul Gandhi को Tejashwi CM के तौर पर नहीं भाते! RJD vs JDU
आपके सामने दो नेताओं की तस्वीरें हैं..पहली बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की और दूसरी लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की..आप सोच रहे होंगे कि इनकी तस्वीरों और इनके ओहदे में नई बात क्या है? तो नई है इनसे जुड़ी ख़बर..जो सियासी लिहाज से चुटीली है..रसीली है..ख़बर ये है कि तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी को अगला प्रधानमंत्री बता चुके हैं..लेकिन राहुल हैं कि वो तेजस्वी को बिहार का अगला मुख्यमंत्री तो छोड़िए, अपनी जुबान से अभी महागठबंधन का चेहरा बताने से भी कतरा रहे हैं..





































