एक्सप्लोरर
जहां PM Modi ने बेची थी चाय, वो Vadnagar station अब बनेगा टूरिस्ट स्पॉट | इंडिया चाहता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात को कई परियोजनाओं की सौगात दी. गांधीनगर में रेलवे स्टेशन का वर्चुअली उद्धाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने गांधीनगर-वाराणसी ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. रोबोटिक, नेचर और एक्वाटिक पार्क का भी उद्धाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने नए रूप में वडनगर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया, जहां वह बचपन में चाय बेचते थे. गुजरात के मेहसाणा जिले का वडनगर भी प्रधानमंत्री का गृहनगर है.




































