Animation से समझिए कैसे S 400 ने Pakistani Missile और Drones को कर दिया तबाह ?
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष में सबसे ज्यादा चर्चा S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की रही. यह भारत का वही एयर डिफेंस है, जिसने पाकिस्तान की ओर से दागी गई हर मिसाइल और ड्रोन हमले को नाकाम कर दिया, जिसके कारण भारत दुश्मन देश पर बढ़त बनाने में कामयाब रहा. भारत ने 2018 में रूस से पांच एस-400 सिस्टम खरीदने के सौदे पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके बाद इसे चीन और पाकिस्तान से खतरे को देखते हुए दोनों बॉर्डर पर तैनात किया गया था. भारत में इस S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का नाम 'सुदर्शन चक्र' रखा गया है, जो भगवान विष्णु के अस्त्र से प्रेरित है, जिसकी कोई काट नहीं होती. S-400 की ताकत देखने के बाद लोग इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाह रहे हैं. ऐसे में लोगों का सवाल है कि क्या S-400 दुश्मन की हर मिसाइल और ड्रोन को इंटरसेप्ट करके हमला करता है? और यह पूरा सिस्टम कैसे तैयार होता है?






































