RCB Victory Parade: मौत पर संवेदनशीलता शून्य हो गई! RCB | IPL 2025 | Virat Kohli | Karnataka
बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची मौत की भगदड़ नहीं है...बल्कि इस भगदड़ के पीछे छिपी लापरवाही है...आज भारत की बात में हम मौत की भगदड़ के जिम्मेदार लोगों से सख्त सवाल पूछेंगे...लेकिन पहले ये दिखाना जरूरी है कि जीत के जश्न के बीच मौत की भगदड़ हुई कैसे...यहां आपको बता दें कि इस भगदड़ में 11 लोगों की जान जा चुकी है जबकि कई लोग घायल हैं...मौत का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका है...जैसा कि आप जानते हैं मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने IPL का खिताब जीता था...आज तैयारी बेंगलुरु में टीम की विक्ट्री परेड निकालने की थी...हालांकि बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस की तरफ से परमिशन ना मिलने के बाद उसे रद्द कर दिया...लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में विनिंग टीम को चीयर करने के लिए फैंस की भारी भीड़ पहुंच गई...इसके बाद स्टेडियम के अंदर घुसने को लेकर लोगों के बीच धक्कामुक्की हुई...नतीजा भगदड़ की शक्ल में पूरा देश देख रहा है...






































