Aakash Anand के खिलाफ Mayawati ने लिया बड़ा एक्शन | BSP | UP News | Breaking | UP Politics
बात बीएसपी सुप्रीमो मायावती के एंग्री वूमेन वाले अवतार की करेंगे...मायावती ने आज अपने एक फैसले से पार्टी नेताओं, समर्थकों, आलोचकों और सियासी जानकारों को एकदम चौंका दिया...मायावती ने अपने भतीजे और उनके सियासी उत्तराधिकारी माने जाने वाले आकाश आनंद को पार्टी से 'गेट आउट' कह दिया...बीते कुछ वक्त से मायावती और उनकी पार्टी BSP अक्सर कम ही सुर्खियों में आते हैं...यहां तक कि चुनाव के समय में भी मायावती पहले जितनी एक्टिव नहीं दिखती...जानकार ऐसा मानते हैं लेकिन अब अचानक वो एक्टिव हुईं हैं और पार्टी को लेकर कई कड़े कदम उठाए हैं... -बीते 24 घंटे में मायावती ने दो बड़े नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है...कल मायावती ने आकाश आनंद के ससुर और पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक सिद्धार्थ को बाहर किया... -आज मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को भी पार्टी से निकाल दिया -तीसरा फैसला ये कि आकाश आनंद के पिता और पार्टी महासचिव आनंद कुमार को बीएसपी का नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है -और चौथा ये कि राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को भी पार्टी का नेशनल को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है...





































