एक्सप्लोरर
Human-Elephant Conflict: रुड़की और Bandipur में हाथियों का आतंक, 'इंसान जिम्मेदार'
हमारी अगली खबर इंसान और हाथी के बीच बढ़ते संघर्ष से जुड़ी है। हाल ही में हरिद्वार के रुड़की और कर्नाटक के Bandipur Tiger Reserve में हाथियों ने इंसानी बस्तियों में घुसकर आतंक मचाया। रुड़की के कैंट एरिया में दो हाथी गेट तोड़कर घुस गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई। वहीं, Bandipur में एक हाथी ने व्यक्ति पर हमला कर दिया। आमतौर पर शांत रहने वाले हाथियों के इस बदले व्यवहार के पीछे इंसानी गतिविधियां जिम्मेदार हैं। जंगलों में बढ़ती घुसपैठ, अंधाधुंध कटाई और शहरीकरण के कारण हाथियों के प्राकृतिक आवास कम हो रहे हैं। भोजन और पानी की तलाश में वे इंसानी बस्तियों की ओर आ रहे हैं, जिससे मानव-हाथी संघर्ष बढ़ रहा है। Elephant Corridors पर भी अतिक्रमण हो रहा है, जिससे हाथियों के आवागमन के रास्ते बाधित हो रहे हैं। पालतू हाथियों के साथ क्रूरता भी उनके आक्रामक होने का एक कारण है। इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाना आवश्यक है ताकि Wildlife और मानव जीवन दोनों सुरक्षित रह सकें।
All Shows
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स





































