Holi 2025: संभल में संभलकर..सियासी संग भयंकर | ABP News
आज से सिर्फ 7 दिन बाद होली का त्योहार है.. वो त्योहार जो बुराई के दहन के साथ गुलाल उड़ाकर मनाया जाता है लेकिन देश में कट्टरपंथी बोली इस त्योहार के रंग में भंग डालने का काम कर रही है
आपकी स्क्रीन पर इस वक्त जो चेहरा मौजूद है वो यूपी में संभल के DSP अनुज चौधरी हैं.. वो ही संभल जहां पिछले साल दंगे भड़के थे और अनुज चौधरी सुर्खियों में आए थे। अनुज चौधरी ने होली को लेकर एक चेतावनी जारी की है। इस बार जुमे के दिन होली है और DSP साहब कहते हैं कि जिन्हें रंगों से परहेज है वो घर के भीतर नमाज अदा करें। इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर किसी मुसलमान को रंग से ज्यादा परहेज है तो जहां रंग गिरा उस हिस्से को कटवा दे..




































