एक्सप्लोरर
Hathras Satsang Hadsa : हाथरस कांड पर हाड़ कंपाने वाला खुलासा । Hathras Stampede । Suraj Pal
एबीपी न्यूज़ की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन में एक और बड़ा खुलासा हुआ। बाबा के जिन सेवादारों ने पुलिस को पंडाल में घुसने नहीं दिया..वो ये बात जानते थे कि चरण रज ...लेने वाला क्लाइमेक्स खतरनाक हो सकता है। इसलिए उन्होंने उस सड़क पर पहरा लगा दिया था..जहां से होकर बाबा भोले गुजरने वाले थे..जैसे ही बाबा यहां से गुजरे। भक्तों का रेला उनकी चरण धूलि लेने के लिए सड़कों पर झुकने लगा...इसी दौरान भगदड़ हुई...और फिर सेवादारों ने डंडे की जोर पर भक्तों को रोक दिया। इसके दो मिनट के भीतर यहां मौत का मातम पसर गया।
All Shows
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड





































