Bharat ki Baat with Sheerin: समाजवादी vs नमाजवादी.. Bihar elections में वोटों का ध्रुवीकरण शुरू!
बात बिहार में बीजेपी के 80-20 वाले चुनावी फॉर्मूला की करेंगे...इसके केंद्र में समाजवादी वर्सेस नमाजवादी वाली 'पॉलिटिकल फाइट' है...यूपी की तरह बिहार की चुनावी लड़ाई भी 80-20 वाले समीकरणों की तरफ जाती हुई नजर आ रही है...इसका ट्रेलर रविवार को पटना के गांधी मैदान में हुई रैली के बाद से दिखना शुरू हो गया है...वक्फ संशोधन कानून के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ल़ॉ बोर्ड, इमारत-ए-शरिया जैसे मुस्लिम संगठनों ने रैली का आयोजन किया था...लेकिन विपक्ष ने इसे अपने शक्ति प्रदर्शन का हथियार बना लिया...रैली में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और AIMIM के बिहार अध्यक्ष अख्तरुल ईमान जैसे विपक्षी नेताओं ने हिस्सा लिया...इस रैली से वक्फ संशोधन कानून और NDA सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की गई...'वक्फ बचाओ और संविधान बचाओ' के नारे लगाए गए...दावा किया गया की रैली में बिहार, झारखंड, ओडिशा, बंगाल समेत कई राज्यों से 5 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए...




































