चुनाव से पहले Bhupesh Baghel पर मंडराने लगा सट्टेबाजी का संकट, जानिए इसके पीछे की असल कहानी
महज 50 दिन पहले महादेव ऐप की चर्चा 250 करोड़ की भव्य शादी वाली तस्वीरों से शुरू हुई थी और छत्तीसगढ़ में मतदान से ठीक एक दिन पहले ये बम ऐसा फूटा है कि सट्टेबाजी के इस खेल में राज्य के सीएम भूपेश बघेल का नाम उछल रहा है। बात महादेव बेटिंग ऐप की। जहां अब तक सिर्फ नाम थे लेकिन पहली बार खुद को महादेव ऐप का मालिक बताने वाला एक चेहरा सामने आया है औऱ दावा कर रहा है कि उसने धंधा चलाने के लिए सीएम बघेल को 508 करोड़ की घूस दी। बीजेपी बघेल को घेर रही है जबकि कांग्रेस और सीएम बघेल इसे बीजेपी का हथकंडा बता रहे हैं। तो चलिए आज भारत की बात में हम सीएम बघेल का नाम लेने वाले शुभम सोनी की गवाही को भी खंगालेंगे और ग्राउंड जीरो पर उन किरदारों तक भी पहुंचेंगे जिनका नाम सीएम बघेल तक पहुंचने की सीढ़ी के तौर पर लिया गया है।





































