काम का टेंशन, लोन का झंझट और शांति की तलाश में चीन के युवाओं ने उठाया अजीब कदम, डॉक्टर बोले- ये खतरनाक
चीन में ये ट्रेंड इतना फेमस हो गया है कि हज़ारों लोग ऑनलाइन वेबसाइट्स से वयस्कों के लिए बनी खास चुसनी खरीद रहे हैं. इनकी कीमत भी 10 युआन से लेकर 500 युआन तक यानी ₹120 से ₹6000 तक होती है.

आजकल की जिंदगी में हर किसी के पास टेंशन की लंबी लिस्ट है, किसी को नौकरी की टेंशन, किसी को लोन चुकाने की, तो किसी को रिश्तों के झगड़े की. ऐसे में अब चीन में लोगों ने एक नया तरीका ढूंढ निकाला है तनाव कम करने का और वो है चुसनी जिसे छोटे बच्चों को बहलाने के लिए मुंह में दिया जाता है. जी हां, सही पढ़ा. वही चुसनी जिसे आमतौर पर छोटे बच्चे मुंह में रखते हैं लेकिन अब बड़े लोग भी उसका इस्तेमाल कर रहे हैं.
चीन में तनाव दूर करने के लिए लोग कर रहे चुसनी का इस्तेमाल
चीन में ये ट्रेंड इतना फेमस हो गया है कि हज़ारों लोग ऑनलाइन वेबसाइट्स से वयस्कों के लिए बनी खास चुसनी खरीद रहे हैं. इनकी कीमत भी 10 युआन से लेकर 500 युआन तक यानी ₹120 से ₹6000 तक होती है. चुसनी बेचने वाले दावा करते हैं कि इससे लोगों को नींद अच्छी आती है, टेंशन कम होता है और दिमाग को शांति मिलती है. कुछ लोग सोशल मीडिया पर लिखते हैं कि “काम करते हुए चुसनी चबाने से स्ट्रेस बहुत कम लगता है”, “नींद गहरी आती है” और “बिल्कुल बच्चे जैसा आराम महसूस होता है.”
हो सकता है बड़ा नुकसान
डॉक्टरों का कहना है कि ये आदत ज्यादा समय तक रही तो नुकसान पक्का है. सिचुआन यूनिवर्सिटी के डॉक्टर तांग काओमिन ने लोकल मीडिया को बताया कि वयस्कों का मुंह बच्चों से बिल्कुल अलग होता है. अगर लंबे समय तक चुसनी मुंह में रखी जाए तो जबड़े में दर्द, खटकने जैसी आवाजें और मुंह ठीक से न खुल पाने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये मामला वायरल हुआ वैसे ही इसे लाखों लोगों ने देखा तो वहीं कई लोगों ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी भी शुरू कर दीं. एक यूजर ने लिखा...क्या बेहूदा हरकत है, तनाव कम करने के बहुत तरीके हैं. एक और यूजर ने लिखा...आग लगे ऐसे काम को जिससे टेंशन हो और लोग इस तरह की हरकतें करने लग जाएं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...चलो अच्छा है कम से कम स्मोकिंग और ड्रिंक तो नहीं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल
Source: IOCL





















