Video: बंदर को भगा रहा था, 11000 वोल्ट की लाइन की चपेट में आया युवक, फिर भी बचा, देखें वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक छत पर बंदरों को भगाने गया. डंडा उठाते ही वह पास की 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आ गया और छत पर गिर पड़ा. देखिए वीडियो.

High Voltage Shock: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खौफनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर हर किसी का दिल दहल जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपने घर की छत पर चढ़ा था. उसके हाथ में एक डंडा था और वह बंदरों को भगाने की कोशिश कर रहा था.
11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टकराया युवक
जैसे ही युवक ने बंदर को मारने के लिए डंडा ऊपर उठाया, वैसे ही डंडा सीधे पास से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से जा टकराया. टकराते ही तेज आवाज हुई और युवक छटपटाकर छत पर ही गिर पड़ा. यह नजारा देख वहां मौजूद लोग सन्न रह गए.
⚡️काल तो आया था…
— Ganesh (@AgrawalGanesh21) August 21, 2025
पर ऊपर वाले ने चमत्कार से बचा लिया 🙏
बंदरों के आतंक से परेशान युवक छत पर चढ़ा, पर किस्मत का खेल देखिए—
वह सीधे 11000 वोल्ट की लाइन से टकरा गया!
एक पल को लगा अब सब खत्म… मौत सामने खड़ी थी!
लेकिन कहते हैं, जिसे ऊपर वाला बचाना चाहता है, उसे कोई छू भी नहीं सकता।… pic.twitter.com/369eM0S8Bs
गनीमत यह रही कि हादसे में युवक की जान बच गई. बिजली का इतना तेज झटका लगने के बाद भी उसका जिंदा बच जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है. घटना के तुरंत बाद घरवाले और पड़ोसी भागते हुए छत पर पहुंचे और युवक को संभाला. उसे नीचे लाकर प्राथमिक इलाज दिया गया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
हालांकि इस वीडियो को कहां का बताया जा रहा है, इसकी पुख्ता जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग लगातार इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे ईश्वर की कृपा बता रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि यह लापरवाही का नतीजा है.
विशेषज्ञों का मानना है कि हाईटेंशन लाइन से छू जाने पर इंसान की जान बचना लगभग नामुमकिन होता है. लेकिन अगर किसी वजह से झटका पूरा नहीं लगता या तुरंत मदद मिल जाती है, तो व्यक्ति की जान बच सकती है. यही वजह रही कि युवक इस खतरनाक हादसे से बच निकला.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























