कैंसर पीड़ित महिला के सपोर्ट में बाल काटने वाले शख्स ने खुद के बाल भी काट लिए, भावुक कर देने वाला है ये वीडियो
Viral Video: कैंसर से जूझ रही महिला को सपोर्ट करते हुए, नाई ने भी अपना सिर मुंडवाया लिया. इस इमोशनल वीडियो को देखकर किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी.

Trending Woman Fighting Cancer Video: कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिससे जंग लड़ना आसान नहीं होता है. इस दौरान ऐसे-ऐसे पड़ाव आते हैं जिसमें मरीज खुद को काफी अकेला महसूस करने लगता है और भावुक हो जाता है. कैंसर से जूझ रही एक महिला का साथ देने के लिए, एक नाई अपने बाल भी मुंडवा लेता है, जिसका वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को काफी इमोशनल (Emotional Video) कर दिया है.
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में ऐसी घटना दिखाई गई है, जो आपको बेहद भावुक कर देगी. वीडियो में एक नाई (Barber) को कैंसर से जूझ रही एक महिला का सपोर्ट करते हुए देखा गया है, जिसमें वो महिला के साथ ही साथ अपना सिर भी मुंडवाते हुए वीडियो में देखा गया है. इस वीडियो को "GoodNewsMovement" नाम की ट्विटर आईडी से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि, "कोई अकेला नहीं लड़ता! उन्होंने एक कैंसर रोगी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अपने बाल खुद मुंडवाए.”
वीडियो देखिए:
No one fights alone!
— GoodNewsMovement (@GoodNewsMVT) January 15, 2023
He shaves off his own hair in solidarity with a cancer patient. pic.twitter.com/1sjLKKjnHO
इमोशन से भरपूर है ये वीडियो
वीडियो में आप एक महिला को रोते हुए देख सकते हैं क्योंकि एक नाई उसके पूरे बाल काट रहा है. जब नाई उसके बाल पूरे हटा देता है तो वो महिला फूट फूटकर रोने लगती है. तब ये नाई दोस्त बनकर उसको सांत्वना देता है और फिर वह अपने सारे बाल भी मुंडवा लेता है. महिला को पहले ये सब देखकर विश्वास नहीं होता है और फिर वो बेहद भावुक हो जाती है. ये पूरा वीडियो देखकर लोगों की आंखें नम हो रही हैं और लोग कमेंट करके महिला के जल्द ठीक होने की दुआ भी मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
सड़क किनारे कुत्तों को खाना खिला रही थी लड़की, SUV ने मारी जोरदार टक्कर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















