मुंबई में ताउते की वजह से गिरते हुए पेड़ के नीचे आने से बची महिला, वीडियो वायरल
मुंबई से तूफान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस 8 सेकंड की क्लिप में एक महिला जब सड़क पर चल रही होती है तब अचानक पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर जाता है.

मुंबई में पिछले दो दिन में ताउ ते चक्रवात ने भारी तबाही मचाई है. कई जगहों पर मकान, पेड़, दुकान टूट कर बिखर गए है. ऐसा ही एक वीडियो मुंबई से वायरल हो रहा है. जिसमें सड़क पर चल रही एक महिला के ऊपर बड़ा सा पेड़ गिरता नजर आ रहा है, लेकिन महिला जोर से भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाती है.
इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को भी हैरान कर दिया है. इस 8 सेकंड की क्लिप में महिला अपनी सूझबूझ से कुछ सेकंड के बीच में अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाती है, अगर महिला समय पर वहां से ना भागती तो निश्चित कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से 74, 000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो पर प्रतिक्रिया देने वाले यूजर्स की बाढ़ आ गई है. जहां एक यूजर ने महिला को भाग्यशाली बताया है. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि महिला ने तुरंत प्रतिक्रिया दी इस वजह से उसकी जान बच गई.
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
इस यूजर ने कहा यमराज छुट्टी पर है
इस यूजर ने कहा इसको अच्छे कर्म कहते है
इस यूजर ने कहा इसको प्रजेंस ऑफ माइंड कहते है
ताउ ते ने मचाई तबाही
अरब सागर के ऊपर बना तूफान ताउ ते एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है, जिसके परिणामस्वरूप मुंबई में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. साथ ही मुंबई के कई मकान और ऑफिस जलमग्न हो गए हैं और लोगों को इस कोरोना काल में एक और चुनौती से रूबरू होना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली: जामिया प्रोफेसर का कोरोना से निधन, अस्पताल में बेड के लिए ट्विटर पर मांगी थी मदद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















