मगरमच्छ के साथ करतब दिखा रहा था शख्स, मगर सिर्फ एक सेकंड की देर हो जाती तो गर्दन कट जाती
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शख्स को मगरमच्छ के साथ करतब करते देखा गया. वीडियो में मगरमच्छ के अचानक मुंह बंद करने के कारण एक बड़ा हादसा होने से रह गया. जिसमें शख्स का हाथ कट सकता था.

Shocking Viral Video: दुनियाभर में ऐसे लोग पाए जाते हैं, जिन्हें रोजाना खतरे से खेलने का शौक होता है. जिनके कारनामों को देख आम इंसानों के माथे से पसीने छूट जाएं. ऐसे कारनामों के भरे वीडियो रोजाना सोशल मीडिया पर सामने आते हैं और यूजर्स को हैरान करते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स को खतरनाक कारनामा दिखाने के दौरान बड़ा हादसे से चंद सेकंड पहले ही बचते देखा जा रहा है.
दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में शख्स के कारनामे को देख यूजर्स इसे 'आ बैल मुझे मार' जैसे हालात पैदा करने वाली स्थिति बता रहे हैं. फिलहाल वीडियो में एक शख्स को काफी खतरनाक मगरमच्छ की पीठ पर बैठे देखा जा रहा है. जो की मगरमच्छ के साथ एक करतब करते नजर आ रहा है. इस दौरान शख्स लोगों के दिलों की धड़कनों को बढ़ाने के लिए अपना हाथ मगरमच्छ के मुंह में रख देता है.
— 1 second before disaster (@1secB4disaster) May 9, 2023
मगरमच्छ के साथ करतब दिखा रहा शख्स
मगरमच्छ धरती पर पाए जाने वाले उन सबसे खतरनाक जानवरों में से एक है जो अपने दांतों क ताकत से ही किसी बड़े जीव के टुकड़े-टुकड़े कर सकता है. फिलहाल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही शख्स मगरमच्छ के मुंह के अंदर अपना हाथ डालता है. उसी समय मगरमच्छ अपना मुंह बंद कर देता है. इसी दौरान शख्स भी बिजली की स्पीड से अपना हाथ मगरमच्छ के मुंह से बाहर निकाल लेता है. जिससे उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचता है.
वीडियो को मिले 9 लाख व्यूज
वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. ट्विटर पर इस वीडियो को @1secB4disaster नाम के अकाउंट से शेयर किया है. यूजर्स के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 9 लाख 64 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख हैरान हो रहे यूजर्स अपने रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स ने इस तरह के करतब करने वालों को खतरों का खिलाड़ी बताया है. वहीं कुछ यूजर्स ने शख्स को भाग्यशाली बताया है.
यह भी पढ़ेंः बेशरम रंग पर लड़की ने रीक्रिएट किए दीपिका पादुकोण के सिग्नेचर स्टेप, वीडियो से नहीं हटेगी नजरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























