Watch: केरल में साड़ी पहने स्केटबोर्ड करती महिला का वीडियो हुआ वायरल
Blogger लारिसा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो केरल के खूबसूरत नजारों के बीच साड़ी पहने स्केटबोर्डिंग करते दिखाई देती हैं.

Trending: सोशल मीडिया पर यदि आप कुछ अलग देखने के लिए उत्सुक रहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. इंस्टाग्राम पर एक महिला का लारिसा डी'सा के नाम से एक पेज है. इस महिला ब्लॉगर के इंस्टाग्राम पेज पर 6.7 लाख समर्पित अनुयायी (Followers) हैं. हाल ही में ये महिला एक वीडियो के कारण फिर से वायरल हो गई है. इस वीडियो को इसने खुद पोस्ट किया है. वीडियो में, इस ब्लॉगर को भारतीय राज्य केरल में साड़ी पहने स्केटबोर्डिंग करते देखा जा सकता है.
वीडियो में लारिसा को एक स्केटबोर्ड पर सड़कों पर दिखाई देती हैं. ये साड़ी पहनकर स्केटबोर्ड पर सवार होकर केरल की सड़कों से गुजरती हैं. केरल की इस सड़क पर पॉम ट्री के पेड़ लाइन से लगे हुए दिखते हैं जो इस वीडियो को प्राकृतिक सुंदरता भी प्रदान करते हैं. इस वीडियो में कुछ हवाई शॉट भी हैं, जिससे वीडियो और भी आकर्षक हो जाता है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “यह करना था. जब मैंने ऐसा किया तो मेरे पास काफी लोग थे, कुछ ने सेल्फी भी ली, हाहाहा, मज़ा आया! जब आप साड़ी पहन रहे हों तो लॉन्गबोर्ड करना आसान नहीं है. ”
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
वीडियो को चार दिन पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. वीडियो को ड्रोन की मदद से भी रिकॉर्ड किया है जिससे ये और भी आकर्षित लगने लगता है. केरल का दिलकश नज़ारा और साथ ही साड़ी में स्केटबोर्ड करती ये महिला जैसे सोने पे सुहागा. इस वायरल स्केटबोर्डिंग वीडियो में ब्लॉगर, लारिसा को पूरे समय मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो को मिले लाखों लाइक्स
इस वीडियो को नेटीजेंस बहुत पसंद कर रहे हैं और इस महिला की खुशमिजाजी और जिंदादिली के साथ साथ केरल के हसीन नज़रों का भी आनंद ले रहे हैं. इस वीडियो को 2 लाख (290 k like) से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























