Video: पहले पता पूछा, फिर छीन ले गए महिला की चेन, आप भी रहें सावधान, देखें वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला से दिन-दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. पूरी घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया. देखें वीडियो.

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो देखने वाले को हैरान और डराने वाला है. वीडियो में देखा गया कि एक महिला के साथ खुले आम हिंसा की गई. इस घटना ने एक बार फिर समाज में हिंसा और असुरक्षा की भावना को उजागर किया है. आइए, इस वीडियो और घटना के बारे में विस्तार से जानते हैं.
दो लड़कों ने धक्का देकर लूट ली चैन
हालांकि ये घटना कहां की है इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला, जो पीले रंग के कपड़े पहने हुई है, एक दुकान के बाहर खड़ी है. तभी दो पुरुष स्कूटी से आते हैं और महिला पर अचानक हमला करते हैं. महिला को धक्का देते है और उसके गले से चैन खींचने लगते है.
😱 सेकंडों में सब कुछ बदल गया.. देखिए चौंकाने वाला वीडियो 🚨
— KHAN,s Of India (@khansofindia01) August 21, 2025
किसी ने सोचा भी नहीं था कि ऐसा हो जाएगा । pic.twitter.com/olqKBIGmkk
महिला जोर-जोर से चिल्लाती है बचाओ-बचाओ, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचता है. दोनों आरोपी महिला के साथ बहुत ही बुरा व्यवहार करते हैं. वीडियो में देखा जाता है कि दोनों पुरुष महिला पर फिजिकल अटैक करते हैं. वे उसे धक्का देते हैं और उसे जमीन पर गिरा देते हैं.
दिन-दिहाड़े महिला पर किया गया हमला
इस दौरान महिला बार-बार मदद के लिए चिल्लाती है, लेकिन आसपास कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आता. वीडियो में आगे भी देखा जा सकता है कि महिला बार-बार उठने की कोशिश करती है, लेकिन दोनों पुरुष उसे फिर से गिरा देते हैं. महिला दोनों से अपने आपको बचाने की बहुत कोशिश करती है, लेकिन दोनों जबरदस्ती उसके साथ करते हैं.
वीडियो में एक आरोपी के पास बड़ा सा चाकू भी देखा गया है. दिन-दिहाड़े महिला पर हमला किया गया. ये पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल, यह साफ नहीं है कि पुलिस ने इस घटना पर क्या कार्रवाई की है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों की मांग है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और सख्त सजा दी जाए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















