हैरतअंगेज अंदाज में कुर्सी की मजबूती चेक करा रहा था दुकानदार, आपने शायद ही पहले ऐसा देखा होगा
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दुकानदार हैरतअंगेज अंदाज में प्लास्टिक की कुर्सी की मजबूती चेक कराने के लिए उसके ऊपर से वाहन गुजार देता है. जिसे देख हर कोई दंग है.

Amazing Viral Video: बाजार में अक्सर दुकानदारों को तरह-तरह की तरकीब लगाकर और मार्केटिंग आइडिया के जरिए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते देखा जाता है. वहीं दुकान पर ग्राहक सामान लेने से पहले उसकी अच्छे से जांच भी करते हैं. ऐसे में दुकानदारों को अपने प्रोडक्ट की तारीफ करते और उसके फायदे गिनाते देखा जा सकता है. ऐसे में कई बार यूजर्स टिकाऊ और भरोसेमंद प्रोडक्ट को खरीदने में थोड़ी सी भी देर नहीं करते हैं.
फिलहाल इन दिनों एक ऐसा ही धमाकेदार मार्केटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसमें एक प्लास्टिक की कुर्सी की मजबूती दिखाते एक शख्स को देखा जा सकता है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो गई है. इसका मुख्य कारण कुर्सी की मजबूती को दिखाए जाने का तरीका है. जिसे देख यूजर्स भी दंग रह गए हैं.
View this post on Instagram
कुर्सी के ऊपर से गुजरा वाहन
आमतौर पर गली-मोहल्लों में फेरी वालों को अपना सामान बेचने के दौरान लोगों को विश्वास जीतने के अजीबोगरीब अंदाज में अपने प्रोडक्ट के फायजे बताते देखा जाता है. जिनमें कई बार कुछ लोग प्लास्टिक के सामान की मजबूती दिखाते नजर आते हैं. ऐसे ही एक वीडियो में एक शख्स को प्लास्टिक की कुर्सी के ऊपर से वाहन को गुजारते देखा जा रहा है. जिस वाहन के नीचे आने से किसी शख्स के हाथ या पैर टूट सकते हैं. उसके नीचे आकर भी कुर्सी पूरी तरह से ठीक रहती है.
वीडियो को मिले 10 मिलियन व्यूज
ऐसे में कुर्सी की मजबूती को देख हर कोई दंग रह गया है. वहीं शख्स का मार्केटिंग अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1.5 मिलियन तकबीबन 15 लाख से ज्यादा लाइक्स और 10.6 मिलियन तकरीबन एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'इंडिया है भाई, हमारे यहां ऐसा ही होता है.' दूसरे ने लिखा 'अब इससे ज्यादा क्या मजबूती चाहिए.' तीसरे ने लिखा 'बस भगवान इतना ही मजबूत बना दो'.
यह भी पढ़ेंः शरारती अंदाज में बच्ची ने सुनाई पत्नी पर कविता, वीडियो देख निकल पड़ेगी हंसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















