इस जहाज पर दौड़ती है ट्रेन! पानी में बसाया चलता फिरता शहर- वीडियो देख नहीं आएगा यकीन
सब कुछ बिल्कुल शाही अंदाज में चल रहा है. लेकिन जैसे ही शख्स बाहर निकलता है, नजारा पूरी तरह बदल जाता है. वो किसी रेलवे स्टेशन की जमीन पर नहीं, बल्कि एक विशालकाय जहाज पर उतरता है.

कभी सोचा है कि ट्रेन के दरवाजे से बाहर निकलो और सामने प्लेटफॉर्म की जगह समंदर लहराता मिले? और फिर, अगला नजारा ऐसा हो कि ट्रेन समुद्र के बीचोंबीच दौड़ने लगे? जी हां, यह कोई फिल्मी सीन नहीं है. सोशल मीडिया की दुनिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान हैं, आंखें मसल रहे हैं और कह रहे हैं "भाई ये सपना है या हकीकत?" वीडियो में एक शख्स एक लग्जरी ट्रेन के कंपार्टमेंट में आराम से बैठा है, सब कुछ बिल्कुल शाही अंदाज में चल रहा है. लेकिन जैसे ही वो बाहर निकलता है, नजारा पूरी तरह बदल जाता है. वो किसी रेलवे स्टेशन की जमीन पर नहीं, बल्कि एक विशालकाय जहाज पर उतरता है.
जहाज में दौड़ती दिखी ट्रेन
वीडियो में दिख रहा जहाज कोई मामूली जहाज नहीं है जनाब, ये जहाज इतना बड़ा है कि उस पर बाकायदा ट्रेन की पटरियां बनी हुई हैं और ट्रेन सचमुच वहां दौड़ रही है. देखने में ऐसा लग रहा है जैसे एक छोटा शहर समुद्र पर तैर रहा हो और उसी पर रेलगाड़ी फर्राटे से दौड़ रही हो. लोग हैरान हैं कि आखिर ये माजरा है क्या? गाड़ियों को तो कई बार बड़े जहाजों पर जाते देखा गया है लेकिन ट्रेन को जहाज की पटरियों पर दौड़ते देखना लोगों के लिए बिल्कुल नई बात है. हालांकि जो लोग पानी का सफर करते हैं या उससे जुड़े हुए हैं वो जानते हैं कि जहाजों पर ट्रेन का ट्रांस्पोर्टेशन कई सालों से होता आ रहा है.
View this post on Instagram
बवाल काट रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने बवाल काटा हुआ है. लोग जहाज पर दौड़ती ट्रेन को देखकर हैरान हैं. बाहर झांकने पर चारों ओर केवल पानी ही पानी दिखाई दे रहा है जिसे देखने के बाद आंखें यकीन ही नहीं कर पाती कि ट्रेन सचमुच पानी पर तैर रहे विशाल जहाज पर दौड़ रही है. अब सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल
यूजर्स भी हुए हैरान
वीडियो को ganikgagan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये तो एक दम नया है, मैं तो चौंक ही गया. एक और यूजर ने लिखा...जापान में तो समुद्र के ऊपर से ट्रेन गुजरती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा है, सोचो ये जहाज कितना बड़ा होगा.
यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















