11 करोड़ की रंगाई...थावे जंक्शन के मेकओवर पर सोशल मीडिया पर चुटकी ले रहे लोग, तस्वीरें हो रहीं शेयर
दरअसल, स्टेशन की पुरानी और नई तस्वीरें जब लोगों ने देखीं, तो फर्क खोजने के लिए उन्हें आंखें मिचमिचानी पड़ीं. इमारत वही, ढांचा वही, बस नई पेंटिंग और दीवारों पर स्वास्तिक जैसे चिन्ह बना दिए गए हैं.

Trending News: बिहार का थावे जंक्शन एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार उसके कायाकल्प को लेकर नहीं, बल्कि उस 'कायाकल्प' के नतीजे पर लोगों की प्रतिक्रिया को लेकर. सरकार ने इस रेलवे स्टेशन की मरम्मत और सौंदर्यीकरण पर करीब 11.75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. दावा किया गया कि स्टेशन को पूरी तरह नया रूप दिया गया है, यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और अब यह स्टेशन आधुनिकता की मिसाल बनेगा. लेकिन हकीकत सामने आई तो लोगों ने सोशल मीडिया पर इस 'बदलाव' को लेकर तंज कसना शुरू कर दिया.
स्टेशन का विकास देखने के लिए आंखें मिचमिचाने लगे लोग
दरअसल, स्टेशन की पुरानी और नई तस्वीरें जब लोगों ने देखीं, तो फर्क खोजने के लिए उन्हें आंखें मिचमिचानी पड़ीं. इमारत वही, ढांचा वही, बस नई पेंटिंग और दीवारों पर स्वास्तिक जैसे प्रतीक चिन्ह बना दिए गए हैं. यहीं से शुरू हुई जनता की व्यंग्य–यात्रा. सोशल मीडिया पर लोग Before vs After की तस्वीरें शेयर कर मजे ले रहे हैं. कुछ लोगों ने तो मजाक में स्टेशन की पुरानी तस्वीर को 'जंगल' बताकर, नई तस्वीर के साथ कैप्शन जोड़ दिया "पहले था जंगल, अब बना है शानदार स्टेशन." यानी तंज साफ है कि 11.75 करोड़ का फर्क सिर्फ रंगाई-रोगन तक ही सीमित रह गया.
Thankyou @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw for the Development of Thawe Junction.#Bihar #Thawe#IndianRailways pic.twitter.com/bKfM2oNBNY
— OFFICE OF INDIAN CITIZEN 🇮🇳 (@SAT4IND) May 25, 2025
यूजर्स ने उड़ा दी मौज
यही नहीं, कई यूजर्स ने सवाल खड़े किए हैं कि जब पहले से ही स्टेशन की बिल्डिंग मौजूद थी, तो उसे नया कहां से बनाया गया? "अगर दीवार पर रंग चढ़ा देने को कायाकल्प कहा जाए, तो देश के हर घर में हर साल विकास हो रहा है," ये एक यूजर का कमेंट है, जो वायरल हो गया है. कुछ लोगों ने इसे 'पब्लिक मनी की पॉलिशिंग' बताया है, तो कुछ ने रेलवे से पूछा है कि इस खर्च का ब्रेकअप भी जारी किया जाए.
#AmritBharatStationScheme के अंतर्गत #बिहार के #गोपालगंज जिले का पुनर्विकसित #थावे रेलवे स्टेशन
— PIB in Bihar (@PIB_Patna) May 22, 2025
🚉अन्तर्राष्ट्रीय मानक के साइनेजेज
🚉प्लेटफार्म का उच्चीकरण एवं सतह में सुधार
🚉आधुनिक फसाड लाइटिंग #AmritStations#AmritBharatStations
🚉देखिये #थावे रेलवे स्टेशन तब और अब 👇 pic.twitter.com/xSYFRQAAwc
यह भी पढ़ें: तलब बड़ी चीज है...कब्र में पैर लेकिन चाचा से नहीं छूट रहा दो पैग का नशा- वीडियो देखकर आ जाएगी हंसी
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हुआ है विकास
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मई 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित थावे जंक्शन सहित देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया था. ये सभी स्टेशन 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस किए गए हैं. थावे जंक्शन का पुनर्विकास लगभग 11.75 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, जिसमें नया स्टेशन भवन, विस्तारित प्लेटफॉर्म, बेहतर प्रतीक्षालय, शौचालय और पार्किंग सुविधाएं शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार के लाल क्या हो गया हाल... नीतीश कुमार ने IAS अफसर के सिर पर रखा गमला, तो यूजर्स ने ले लिए मजे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























