सोशल मीडिया पर वायरल है सुनील शेट्टी का हमशक्ल, दोनों साथ दिख जाएं तो पहचानना है मुश्किल
Viral Video: इन दिनों अभिनेता सुनील शेट्टी की तरह दिखने वाला एक शख्स तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अभिनेता सुनील शेट्टी की तरह एक्टिंग करता देख असली और नकली में फर्क कर पाना बेहद मुश्किल है.

Suniel Shetty Doppelganger Viral Video: बॉलीवुड में 'अन्ना' के नाम से मशहुर अभिनेता सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्म करने वाले सुनील शेट्टी को हर कोई उनकी अदाकारी और उनकी शख्सियत के लिए जानता है.
फिलहाल इस बीच सोशल मीडिया पर एक ओर शख्स तेजी से वायरल हो रहा है. जो दिखने में हूबहू अभिनेता सुनील शेट्टी की तरह दिखता है. सोशल मीडिया पर इस शख्स के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसके कारण हर किसी को धोखा हो रहा है. दरअसल ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि यह शख्स बिल्कुल सुनील शेट्टी की तरह दिखता है और शेयर किए गए वीडियो में वह सुनील शेट्टी की फिल्मों के गानों पर एक्ट करते और डायलॉग की मिमक्री करते नजर आ रहा है.
View this post on Instagram
वायरल हो रही वीडियो को इंस्टाग्राम पर मोहम्मद इस्लाम खान नाम के शख्स ने अपनी प्रोफाइल पर शेयर किया है. वीडियो में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के हमशक्ल या डॉपलगैंगर मोहम्मद इस्लाम खान को देख हर कोई हैरत में पड़ गया है. शख्स की अदाकारी देख यूजर्स के लिए असली और नकली में फर्क कर पाना बेहद मुश्किल हो गया है. यहीं कारण है कि यह शख्स सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है.
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम बायो के अनुसार मोहम्मद इस्लाम खान खुद को एक वीडियो क्रिएटर बताते हैं और सुनील शेट्टी को अपना आदर्श मानता है. उनके शेयर किए गए वीडियो में इस्लाम खान को सुनील शेट्टी के कई हिट डायलॉग पर लिपसिंक करते देखा गया है. जिसे देख यूजर्स ही काफी हैरान हुए हैं. फिलहाल सुनील शेट्टी की तरह दिखने वाला यह शख्स अपने आदर्श से मिल भी चुका है. जिसकी एक तस्वीर उसने अपनी प्रोफाइल पर भी पोस्ट की है.
View this post on Instagram
फिलहाल सोशल मीडिया पर आए दिन अपने वीडियो से हर किसी को हैरत में डाल रहे मोहम्मद इस्लाम खान को इंस्टाग्राम पर 1 लाख 13 हजार से ज्यादा यूजर्स फॉलो करना पसंद करते हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर उन्होंने अभी तक 973 पोस्ट की हैं. जिनमें वह सुनील शेट्टी की तरह अभिनय करते नजर आते हैं. जिनमें से कुछ वीडियो को लाखों से यूजर्स ने देखा है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ेंः Video: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के एक हमशक्ल ने मचाया तहलका,
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























