मेट्रो में अचानक भरने लगा धुंआ... फिर यात्रियों ने खिड़कियां तोड़कर ऐसे बचाई जान! देखें घटना का वीडियो
Viral Video: हाल ही में लंदन की एक मेट्रो के अंदर अचानक धुंआ भरने पर लोगों को अपनी जान बचाने के लिए खिड़की के कांच को तोड़कर बाहर निकलते देखा गया. जिसे देख हर कोई दंग रह गया.

Metro Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर मेट्रो के कई वीडियो तेजी से वायरल होते देखे गए हैं. हाल ही में एक मेट्रो के अदंर घटी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते देखा गया. जिसे देख ज्यादातर यूजर्स दंग रह गए हैं. दरअसल ब्रिटेन में लंदन की मेट्रो का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मेट्रो ट्रेन के एक केबिन को अचानक धुंए से भरते देखा गया. जिससे बचने के लिए लोग मेट्रो के केबिन की खिड़की तोड़कर बाहर निकलते देखा गया.
दरअसल ट्विटर पर रॉयटर्स ने एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी है कि लंदन के क्लैफम कॉमन स्टेशन मेट्रो के एक केबिन में धूंआ भरने लगा. जिसके बाद लोग खुद को बचाने के लिए केबिन की खिड़कियों तोड़कर बाहर निकलते देखे गए. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया गया है कि मेट्रो में इस हादसे का कारण ब्रेक डस्ट को माना गया है.
People smashed windows and pried open doors on a London tube car to help passengers escape smoke-filled carriages at Clapham Common station. The issue is believed to have been caused by brake dust, London's British Transport Police say pic.twitter.com/rQtNCmjdeK
— Reuters (@Reuters) May 6, 2023
मेट्रो की खिड़की तोड़ बाहर निकले लोग
ट्विटर पर सामने आई वीडियो में लोगों को मेट्रो स्टेशन पर घबराकर भागते देख सकते हैं. इसी दौरान कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए मेट्रो के केबिन की खिड़की को तोड़कर उससे बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग ट्रेन से बाहर निकल रहे लोगों की मदद करते और उनकी जान बचाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कुछ लोगों को मेट्रो के शीशे पर लात मारते देखा जा रहा है.
वीडियो हो रहा वायरल
फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसने बड़ी तादाद में यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. कई यूजर्स ने मेट्रो में सवार लोगों के सही सलामत बचने पर भगवान को धन्यवाद दिया है.
यह भी पढ़ेंः बेशरम रंग पर लड़की ने रीक्रिएट किए दीपिका पादुकोण के सिग्नेचर स्टेप, वीडियो से नहीं हटेगी नजरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















