Watch: Ukraine में ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद छात्रों ने क्षतिग्रस्त स्कूली इमारत के सामने किया डांस
Ukraine-Russia War: यूक्रेन से एक इमोशनल कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ युवा लड़के-लड़कियां ग्रेजुएशन पूरी होने के दिन क्षतिग्रस्त बिल्डिंग के सामने डांस करते दिख रहे हैं.

Kharkiv Students Dance Video: यूक्रेन (Ukraine) के खारकीव शहर (Kharkiv City) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप कुछ युवा लड़के-लड़कियों को एक बर्बाद व क्षतिग्रस्त इमारत के सामने डांस करते देख सकते हैं. 45 सेकेंड के इस वीडियो को यूक्रेन के विदेश मंत्रालय (Ministry Of Foreign Affairs Ukraine) ने ट्वीट भी किया है. चलिए अब आपको इस वीडियो से जुड़ी जानकारी विस्तार से बताते हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (War) को तीन महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. युद्ध में यूक्रेन को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. वीडियो में दिख रही इमारत खारकीव सेकेंडरी स्कूल (Kharkiv Secondary School) की है. यूक्रेनी सरकार (Ukraine Government) के मुताबिक, इस इमारत को रूस ने गोलाबारी से तबाह कर दिया है.
Students of School #134, Kharkiv, danced their prom waltz against the backdrop of the ruins of their Alma mater.
— MFA of Ukraine 🇺🇦 (@MFA_Ukraine) June 6, 2022
Heavily damaged days after #Russia’s full-scale invasion of Ukraine in February, the school later became the last outpost for #Russian occupiers in Kharkiv.
🎥Suspilne pic.twitter.com/de7yYQy1Mt
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय द्वारा ट्वीट की गई वीडियो में आप जिन नौजवानों को इमारत के सामने डांस करते देख रहे हैं वो इसी स्कूल से ग्रेजुएट हुए हैं. इन युवाओं ने अपना विरोध जताने के लिए क्षतिग्रस्त इमारत के सामने डांस किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि 9 लड़के-लड़कियां ग्रुप में डांस कर रहे हैं और पीछे वर्दी में यूक्रेन की सेना भी खड़ी है. इस वीडियो को री-ट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘God Bless Ukraine.’ वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘तबाही, उम्मीद और भविष्य.’
रूस-यूक्रेन जंग
गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को तीन महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. ये जगजाहिर है कि रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) में सेना का इस्तेमाल कर भारी तबाही मचाई है. 24 फरवरी, 2022 को शुरू हुई ये जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अभी भी रूस, यूक्रेन में भारी तबाही मचा रहा है.
ये भी पढे़ं- यूकेनी राष्ट्रपति Zelensky का दावा- रूसी गोलाबारी के दौरान मोनेस्ट्री में लगी आग, देखिए Video
ये भी पढ़ें- 'छोटे भाईजान' की मधुर आवाज़ के फैन हुए Salman Khan, गले से लगाया, देखें वीडियो
Source: IOCL























