Viral Video: फुटबॉल के साथ खेलती नजर आई गिलहरी, दिल जीत लेगा वीडियो
Trending News: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक गिलहरी को फुटबॉल के साथ मस्ती भरे अंदाज में खेलते देखा जा रहा है. जो हर किसी का दिल जीतते दिख रही है.

Squirrel Viral Video: हमने अपने घरों के आस-पास अक्सर गिलहरी (Squirrel) को अपने घोंसले में खाना इकट्ठा करते जरूर देखा होगा. छोटी सी गिलहरी पेड़ों की डाल पर इधर से उधर तेजी से दौड़ते हुए पूरे दिन अपने घोंसले (Nest) में खाने का सामान इकट्ठा करते नजर आती है. ऐसे में एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक गिलहरी को अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर मस्ती करते देखा जा रहा है.
आमतौर पर काम पर लगी रहने वाली गिलहरी को अलग अंदाज में देखना हर किसी को लुभा रहा है. वीडियो में गिलहरी को घर के बैकयार्ड में बच्चों के खेलने के लिए रखे ट्रैम्पोलाइन में एक गिलहरी को घुस जाती है. इस दौरान गिलहरी अपनी खोजबीन और खाने की तलाश करते हुए एक फुटबॉल तक पहुंच जाती है. इसके बाद वह उसके साथ खेलती नजर आती है.
Squirrel having fun.. 😅 pic.twitter.com/QBrrZ7rEcX
— Buitengebieden (@buitengebieden) August 31, 2022
फुटबॉल से खेलती गिलहरी
वीडियो को Buitengebieden नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में गिलहरी की चंचलता को साफ देखा जा सकता है. वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक छोटे सा जीव भी अपने मस्ती भरे पल को काफी एन्जॉय करता है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी प्रभावित हो रहे हैं.
दिल जीत रहा वीडियो
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक तकरीबन 3.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं एक लाख 15 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक करने के साथ ही 13 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को रीट्वीट किया है. ज्यादातर यूजर्स कमेंट कर गिलहरी को फुटबॉलर बनने की सलाह दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Viral: स्केटबोर्डिंग करते तोते को देखकर हैरान हुए यूजर्स, वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: बड़े-बड़े हैं पिल्ले के कान, खड़ी कर देते हैं कई मुश्किलें, देखिए कैसे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























