10 जून को भारत आ रहा सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति! खुद कैमरे पर बताई सच्चाई, देखें वीडियो
Viral video: गुलाम हैदर 10 जून को भारत आने वाला है और यह जानकारी उन्हें गुलाम हैदर के वकील से मिली है. सीमा ने न सिर्फ ये बात खुलकर बताई, बल्कि इस पर अपनी भावनाएं भी जाहिर की हैं.

"मैं जी नहीं सकता, होके जुदा तुझसे जाने वफा..." बॉलीवुड का ये फेमस गाना तो आपने जरूर सुना होगा. ये फिलहाल सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर पर एकदम फिट बैठता है. जी हां, ये वही सीमा हैदर है जिसके किस्से पाकिस्तान से लेकर नेपाल और फिर भारत तक में आम हैं. अब सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं और इस बार वजह है उनके पहले पति गुलाम हैदर की भारत यात्रा. सीमा ने खुद कैमरे के सामने आकर दावा किया है कि गुलाम हैदर 10 जून को भारत आने वाले हैं और यह जानकारी उन्हें गुलाम हैदर के वकील से मिली है. सीमा ने न सिर्फ ये बात खुलकर बताई, बल्कि इस पर अपनी भावनाएं भी जाहिर कीं. जिससे साफ है कि कहानी में एक और बड़ा मोड़ आने वाला है.
वायरल वीडियो में सीमा ने किया चौंकाने वाला दावा!
गौरतलब है कि सीमा हैदर वही महिला है जो 2023 में अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई थी और यहां सचिन मीणा नाम के युवक से शादी करने के बाद साथ रहने लगी. सीमा ने दावा किया था कि वह सचिन से प्यार करती हैं और पाकिस्तान नहीं लौटना चाहती. उस वक्त उनके इस कदम ने भारत-पाकिस्तान दोनों देशों में तहलका मचा दिया था.
अब उसी कहानी में फिर से गुलाम हैदर की एंट्री होने जा रही है. वायरल वीडियो में सीमा हैदर कह रही हैं कि गुलाम के वकील से पता लगा है कि वो 10 जून को भारत आने वाला है. लेकिन वह वकील अबतक केवल खोखले दावे ही करता आया है. आगे सीमा ने कहा कि मैं उन वकील साहब से पूछना चाहती हूं कि क्या वह सच में वकील हैं या केवल यूट्यूब पर ही अपना काम खोला हुआ है.
यह भी पढ़ें: मेट्रो में धूप का चश्मा...Delhi Metro में एक और कलेश, अंकल से भिड़ गई पापा की परी! वीडियो वायरल
यूजर्स ने सीमा को दे डाली सलाह!
वीडियो को Seema haidar नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अपने बच्चों को तो लेने आएगा ही न. एक और यूजर ने लिखा...हमें तो लगता है कि अब सचिन की खैर नहीं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...सीमा ने गलत किया है, उसके बच्चे वापस कर दो सीमा.
यह भी पढ़ें: ये सिस्टम की लाश है...मरे हुए बेटे को कंधे पर उठाकर ले गया पिता, बेबस बाप की चीखें सुन कांप जाएगी आत्मा; देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















