Seema Haider Video: कभी डांस तो कभी 'मिस यू पाकिस्तान'... सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीमा हैदर के ये वीडियो
Seema Haider Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर सीमा हैदर के कई वीडियो वायरल हो रहे है. डांस के कई वीडियो वायरल होने के बाद सीमा हैदर के इस नए वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलता मचा दिया है.

Seema Haider News: पाकिस्तान की सीमा हैदर और सचिन के प्यार की कहानी में रोज नए-नए मोड़ आ रहे हैं. नेपाल के रास्ते भारत में एंट्री लेने वाली सीमा से 17 जुलाई को यूपी एटीएस ने पूछताछ की. जिसके बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर कई खुलासे हुए. यह भी पता चला कि साल 2022 में उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और अब तक उसका यूजर नेम 9 बार बदला जा चुका है. बीते कुछ दिनों से सीमा हैदर के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
'मिस यू पाकिस्तान' कहने का Viral Video
सीमा हैदर के कई वीडियो वायरल हैं. इसमें एक 'मिस यू पाकिस्तान' वाला है. इसके अलावा डांस वाले हैं. सीमा हैदर का डांस करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद अब एक बार फिर उनका एक रील सुर्खियों में है. इस रील में वो पाकिस्तान को मिस करने की बात कह रही हैं. इस रील में पाकिस्तान का झंडा भी दिखाई दे रहा है. इस रील के शुरू में सीमा हैदर दिख रही हैं उसके बाद पाकिस्तान की सड़कों का सीन है. एक तरफ सीमा हैदर के पाकिस्तान के डांस के वीडियो वायरल हो रहे हैं और अब 'मिस यू पाकिस्तान' के वीडियो वायरल हो रहे हैं.
सीमा हैदर का एक और वीडियो हुआ वायरल,
— Aditya (@rjadi28) July 17, 2023
Miss you Pakistan लिखा!#SeemaHaidar #UPATS #SimaHaider pic.twitter.com/3a06anpjQx
एबीपी न्यूज इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. बता दें कि पाकिस्तान की सीमा हैदर और नोएडा के सचिन PUBG गेम खेलते हुए एक दूसरे के संपर्क में आए. दोनों ने अपना-अपना फोन नंबर शेयर किया और बातें करने लगे. प्यार का परवान इस कदर चढ़ा कि चार बच्चों की मां सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आ गई.
किस किस को लगता है सीमा हैदर एक नाचने वाली है उसके जितने वीडियो देखे एक ही जगा और कपड़े अलग अलग होते हैं#SeemaHaider pic.twitter.com/5m4hhUHj6V
— cuffy (@CuffyAk) July 17, 2023
हालांकि सीमा ने इससे पहले कहा था कि वह मर जाएंगी लेकिन कभी वापस पाकिस्तान नहीं जाएंगी. सीमा हैदर के भारत आने के बाद उसके प्रेमी को 4 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था, हालांकि 7 जुलाई को उसे जमानत दे दी गई. बता दें कि सीमा हैदर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखे जा रहे हैं. वहीं एक वीडियो में सचिन ने सीमा हैदर के लिए गाना गया था, जिसे सोशल मीडिया पर खूब देखा गया था.
ATS is questioning #SeemaHaidar & her new family.
— K.R.Tripathi🇮🇳🙏🚩 (@t97688663) July 18, 2023
She will be taken to Nepal n other places.
Her Narco-Test will also be done.
There r many similarities btwn Seema & Sonia.
Names of birth begin with 'S',both came here for their bfs n both r very talented dancers.#ATS #Dancers pic.twitter.com/tItBswBFHP
ये भी पढ़ें: Seema Haider: लहंगा पहनकर सीमा हैदर ने लगाए जबरदस्त ठुमके, Video देख लोग बोले- अगर भारत में रह गई तो...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















