पार्क में शख्स को हवा में बैक फ्लिप लगाते देख बंदर ने उतारी नकल, एक के बाद एक गुलाटी मारते दिखा
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बंदर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. बंदर को पार्क में एक शख्स की नकल उतारते हुए बैक फ्लिप कर गुलाटी मारते देखा जा रहा है.

सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें सबसे ज्यादा वीडियो जानवरों के फनी वीडियो होते हैं. जिसे देख कोई भी हंसने को मजबूर हो सकता है. फिलहाल हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बंदर के करतब को देख हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गई हैं.
आमतौर पर कहा जाता है कि बंदर इंसानी प्रजाती के बेहद करीबी पूर्वज हैं. इसके साथ ही यह भी बताया जाता है कि बंदरों में किसी भी चीज को बड़ी ही आसानी के साथ समझने की क्षमता होती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो को देख इस बात के सही होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक पार्क में एक शख्स को बैक फ्लिप करते देखा जा रहा है. जिसे उससे कूछ दूरी पर बैठा एक बंदर देख रहा होता है. जब लड़का बैक फ्लिप कर लेता है तो उसके बाद बंदर भी मैदान में आ जाता है और उसकी तरह ही एक के बाद एक लगातार दो बैक फ्लिप लगा देता है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख सभी बंदर को नकलची बंदर बुला रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 20 मिलियन के करीब व्यूज मिल गए हैं. वहीं 2 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. इसके अलावा लगातार यूजर्स बड़ी संख्या में इस वीडियो पर अपने फनी रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
नहीं देखा होगा आपने कभी ऐसा स्टंट, वीडियो देख दंग रह जाएंगे अच्छे-अच्छे स्टंटबाज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























