Video: कुत्ते की खुशी के लिए शख्स ने किया अनोखा काम, दिल जीत लेगा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स कुत्ते के खेलने के लिए एक दस्ताने में हवा भरकर उसे गुब्बारा की तरह फुलाते देखा जा रहा है.

Dog Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों पालतू जानवरों (Pet Animal) के काफी प्यारे-प्यारे वीडियो की भरमार देखी जा रही है. इनमें से ज्यादातर वीडियो यूजर्स का दिल जीतते देखे जा रहे हैं. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचते देखा जा रहा है. इस वीडियो में एक शख्स को सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्ते के साथ खेलते देखा जा रहा है.
दरअसल कुत्ते अपने मालिकों के साथ अक्सर घरों या फिर पार्क में खेलते देखे जाते हैं, जो की काफी प्यारे लगते हैं और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी को पसंद आते हैं. वहीं हाल ही में समाने आया वीडियो हर किसी का दिन बना दे रहा है. जिसे कई यूजर्स लूप में भी देखने को मजबूर हो रहे हैं.
View this post on Instagram
गुब्बारे से खेलता दिखा कुत्ता
वायरल हो रही वीडियो में एक शख्स को प्लास्टिक के दस्ताने में मुंह से हवा भरते देखा जा रहा है. इसके वाद वह शख्स उसे गुब्बारे की तरह फुलाकर अपनी दुकान के बाहर खड़े कुत्ते की ओर फेंक देता है. इस पर कुत्ता उस गुब्बारे के साथ खेलने लगता है. जिसे देख हर किसी का दिल पसीज गया है.
वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को डॉग्स लवर्स नाम के पेज पर शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2.2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और तकरीबन 3 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है.
यूजर्स को पसंद आ रहा वीडियो
ज्यादातर यूजर्स लगातार इस पर दिल जीत लेने वाले कमेंट करते देखे जा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ऐसे लोग मुझे बहुत अच्छे लगते हैं. एक अन्य ने लिखा है कि इस वीडियो ने उनके दिन को खुशनुमा बना दिया है. वहीं एक अन्य का कहना है कि इस वीडियो को देख उन्हें काफी सुकून मिला है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: आपने नहीं देखी होगी आजतक ऐसी मछली, दो मुंह और 4 आंख देख हर कोई हैरान
हमसफर क्या चीज़ है ये बुढ़ापे में समझ आएगा.. इस छोटे से Video में छिपी है बड़ी सीख

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL