सैंड आर्टिस्ट ने रेत पर बनाया मगरमच्छ का रेप्लिका, पहली नजर में खा जाएंगे धोखा
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सैंड आर्टिस्ट काफी सुर्खियां बटोर रहा है, उसका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उसे रेत पर मगरमच्छ के रेप्लिका को बनाते देखा जा सकता है.

हम सभी ने भारत के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक का नाम जरूर सुना होगा. उन्हें रेत पर बनाई गई कलाकृति के लिए देशभर में जाना जाता है. वह समय-समय पर अनेकों मौकों पर बेहतरीन सैंड आर्ट के जरिए लोगों का दिल जीतते देखा गया है. फिलहाल सैंड आर्ट एक ऐसी कला है, जिसके दीवाने दुनियाभर में देखने को मिल जाएंगे.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति को समुद्र किनारे खतरनाक मगरमच्छ बनाते देखा गया है. रेत पर मगरमच्छ को बनते देखना किसी के लिए अनोखा पल हो सकता है. वहीं सैंड आर्ट के जरिए आर्टिस्ट ने मगरमच्छ के सैंड आर्ट में जान डाल दी है. वायरल हो रहे वीडियो को एक बार देखने से लगता है कि आप किसी असली मगरमच्छ को सामने से देख रहे हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में देख जा सकता है कि सैंड आर्टिस्ट काफी मेहनत से मगरमच्छ की कलाकृति को बना पाया है, वीडियो में दिख रहा मगरमच्छ एकदम असली जैसा दिख रहा है, जिसे बनाने के लिए कलाकार ने अपनी सैंडआर्ट के हर बारिक पहलू पर काम किया है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान हो गया है.
खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 3.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं तकरीबन 1 लाख यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है, वहीं ज्यादातर यूजर्स सैंड आर्टिस्ट की कला से प्रभावित होकर उसकी सराहना कर रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि कलाकार ने अपनी कला से उन्हें हैरान कर दिया है.
इसे भी पढ़ेंः
10 साल पहले खो गया था पत्नी का आईफोन, अब टॉयलेट में मिला, दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी
दुनिया में है एक ऐसा परिवार, 2.7 करोड़ लोग हैं सदस्य! वैज्ञानिकों ने किया हैरान करने वाला दावा
Source: IOCL























